बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार ग्राम सुखाखेड़ी मे 22 अप्रेल-2016 को जिला स्तरीय सामाजिक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में ग्राम सूखाखेड़ी में बंजरण मंदिर चबूतरे पर बैठक का आयोजन आशीष पटेल की अध्यक्षता में किया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष हेमराजसिंह राठौर आमंत्रण पर सम्मेलन को सफ ल बनाने के लिए संपूर्ण जिले के क्षत्रिय राजपूत बंधु पधारे जिनसे सुझाव आंमत्रित किये गये। युवराज सिंह गौर जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुझावो के अनुरूप वैवाहिक कार्यक्रमों को सफ ल बनाने के लिए टेन्ट, बाजे, पंडित, हलवाई, डिस्पोजल समिति, साज-स’जा समिति, भोजन समिति, स्वागत समिति, जल वितरण समिति, वैवाहिक कार्यक्रम संचालन समिति, इत्यादि समितियों का गठन किया गया है।
जिला अध्यक्ष हेमराज सिंह राठौर, तहसील अध्यक्ष मुलताई हेमसिंह चौहान, मुलताई नगर अध्यक्ष तानसिंह सोलंकी, एवं उपस्थित कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्यो के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीशसिंह राघव, प्रदेश महामंत्री आषीष पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री विनयसिंह राठौर, को आश्वस्त् किया और कहा कि पूरी टीम भावना के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफ ल बनाने के लिए काम किया जायेगा और गांव-गांव जाकर क्षत्रिय समाज को जागृत करने के लिए दौरे कर अवगत कराया जायेगा, और कम से कम 11 जोडो को परिणय सूत्र मे बांधने का पुनीत कार्य किये जाने के लिए कटिबद्ध है।
बैठक को सफ ल बनाने के लिए आशीष पटेल, ठाकुर जगदीश सिंह राघव, विनयसिंह राठौर, हेमराज सिंह राठौर, तानसिंह सोलंकी, कमलसिंह सीसोदिया, रामसिंह चौहान, गोलू सिंह, दिलवर सिंह, गेन्दसिंह, मानसिंह, अशोक सिंह, बजरंग सिंह, प्रकाष सिंह, लालसिंह, अनिल सिंह, गीरधारी सिंह, ज्ञानसिंह, मानसिंह, कौशलसिंह, कल्याणसिंह, रूपसिंह, सुनैनसिंह, शेरसिंह, चंदरसिंह, दिलीप सिंह, नत्थुसिंह, तितालसिह, केन्द्रसिंह, किर्तनसिंह, धनवंतसिंह, जुगेन्द्र सिह, रविशंकर, देवीसिंह देवेन्द्रसिंह, दीवानसिंह, कोमलसिंह शैलेन्द्रसिंह, सौरभसिंह राघव, इत्यादि क्षत्रिय राजपूत बंधुओं ने सैकडो की संख्या में उपस्थित होकर बैठक में भाग लिया।