बैतूल। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के संविधान के नियमावली की धारा 36 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पंजाव राव सेलकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिला मलेरिया कार्यलय बैतूल कर्मचारी कांग्रेस शाखा बैतूल का जिला प्रकोष्ठ का पुरूष इकाई का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रांतध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल ने उन्हें निर्देशित किया है कि वह तत्काल अपने पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए जिला बैतूल स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय निकाय को अवगत करायें। उनकी नियुक्ति पर सुश्री शकुंतला शर्मा, कृष्णकुमार वर्मा, मनिंदर सिंह कौशल, दीपक वर्मा, मनोज चढ़ोकार, संजय दुबे, दुष्यंत पांडे, शकुंतला साबले, तापीदास चढ़ोकार, बल्लु सोनी सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बधाई प्रेषित की है।