बैतूल। जेएच कॉलेज में अध्ययनरत कु शीबा हारून कुरैशी ने एमकॉम प्रथम सेम में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया है। उन्हें 400 में से 291 अंक मिले हैं। शीबा की उपलब्धि पर अंजुमन कमेटी अध्यक्ष शेख असलम सहित कमेटी के सदस्यों ने पुष्पगु’छ देकर सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर इष्टमित्रों एवं रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित की है।