बैतूल। मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर संघ की 5 सूत्रीय मांगों के चरण बद्ध आंदोलन के अंतिम चरण में 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश एवं 11 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल, आंदोलन के लिए उपप्रांताध्यक्ष जेपी पटेल एवं प्रदेश पदाधिकारी एस रामावत, एसआर कथ्थे, कृष्ण नायक के आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष आरएस खरे की अध्यक्षता में पीएचई कार्यालय प्रांगण में मीटिंग आयोजित कर संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें राजेश गौर अध्यक्ष एवं सीआर झरबड़े, एससी विहारे, अखिलेश पटेल, नईम खान केएस मरावी, राधेश्याम नावरे, राजेन्द्र पटेल, जुगल किशोर बारपेटे, एस मर्सकोले समिति सदस्य तथा अरविंद वसूले, एसके चौरसिया क्षेत्रीय समिति सदस्य मनोनीत किये गये।
बैठक में फार्म भरने एवं संघर्ष राशी एकत्रित करने की समीक्षा की गई। संघ अध्यक्ष आरएस खरे ने संघ की 5 सूत्री मांगों जिनमें ग्रेड पे 3200 को 4800, संविदा उपयंत्रियों को नियमित करना, 30 वर्ष में अनिवार्य पदोन्नति, त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान, पीडब्ल्युडी वर्क मेनुअल अनुसार कार्य करने आदी मांगों को पूर्ण करने के लिए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।