बैतूल। कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव को उनकी जयंती पर उनके छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। । इस अवसर जिलाध्यक्ष समीर खान ने कहा कि श्री यादव को अपने पूरे राजनैतिक जीवन में किसान के हित में एवं सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए हमेशा याद किया जाएगा। समीर खान ने कहा कि श्री यादव सहकारिता के पितामह माने जाते थे साथ ही उनके विनम्र स्वाभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के कारण विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। पुष्पा पंद्राम ने श्री यादव को किसान हितैषी बताया। सुमंत्रा चौहान ने संगठन को उनके मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा ने एवं आभार राजकुमार दिवान द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में हेमंत वागदे्र, नवनीत मालवीय, हेमंत पगारिया,कदीर भाई, राजेश गावंडे, सुनील जेधे, शैलेश्वरराव गायकवाड़, मंगु सोनी, राजा सोनी, पार्षद विशाल धुर्वे, नफीस खान, सोनू पटेल, उमाशंकर दिवान, दिनेश शेषकर, अशोक नागले आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।