बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं एसबीसी रिसोर्सस भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट का शुभारंभ कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल, टीआई पंकज त्यागी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान, एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागदे्र के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर बैतूल ने कहा की ऐसे आयोजन से ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं जन्म लेती हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन डीसीए बैतूल बनाम शेख इलेवन बैतूल के मध्य खेला गया जिसे डीसीए ने 50 रनों से जीता वही दूसरे मैच झल्लार क्लब बनाम शौर्या क्लब के मध्य हुआ जिसमें झल्लार क्लब 10 विकेट से विजय हुआ। पहले मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार डीसीए के मोईस मंसुरी को श्रीमती सुशीला रामाधार मालवीय द्वारा प्रदान किया गया। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान, सुनील मलवीय, जुनैद खान, भीष्म भोपते, राजेश गावंडे, रफी अहमद, लकी अहमद, सोनू पटेल, सरफराज खान, गोविंद शास्त्री का सराहनीय योगदान रहा।