बैतूल। मां शारदा सहायता समिति व अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) ने संयुक्त रूप से ब्लड सेपरेटर मशीन के लिए 31 दिसम्बर 2015 को ज्ञापन सौंपकर अपर कलेक्टर पवन जैन से मिलकर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन सौंपा था कि ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन जिला चिकित्सालय को प्रदान की जाए जिससे एक रक्तदाता का रक्त 5 लोगों के काम आएगा और रक्तदाताओं पर भी दबाव कम होगा। यह मशीन एफएफपी, आरबीसी, प्लेट्लेट, क्लोटिंग फैक्टर, एंटी बाडीज अलग-अलग करती है। अभी यह मशीन नागपुर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध है।
कलेक्टर, अपर कलेक्टर का करेंगे अभिनंदन
मशीन की सौगात मिलने पर संस्था के राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) शैलेन्द्र बिहारिया, मनीष दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर, अपर कलेक्टर का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा क्योंकि यह एक एतिहासिक निर्णय है।