बैतूल। हनुमान जयंती के पर्व पर विगत 4 वर्षो से श्री मेंहदीपुर बालाजी महाराज की विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मेंहदीपुर बालाजी भक्त मंडल द्वारा इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर मेंहदीपुर बालाजी की रथ यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। समिति के सदस्य निहार दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा भव्य यात्रा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
रथ यात्रा शाम को 4 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड कोठी बाजार के सामने से हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जिसके पश्चात लल्ली चौक, पेट्रोल पंप चौक, बिजासनी माता मंदिर, दिलबहार चौक, माता मंदिर गंज के पास समाप्त हो जाएगी। समिति की बैठक में हरीश गावंडे, विनोद परिहार, निहार दीक्षित, राकेश मौर्य, अखिलेश जैन, शैलेन्द्र शर्मा, विजय राठौर, दीपक चौरसिया, अभिषेक तिवारी, अर्पित खासकलम, कलश दीक्षित, कप्तान लिखितकर, निलेश पाटनकर,श्री कास्देकर, अक्षय चढ़ोकार, हनी चढ़ोकार, राहुल मगरदे, शुभम शेंडे, शुभम दीक्षित, श्रीकांत डांगे, राजा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।