बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट का पांचवे दिन का मैच पत्रकारगण वरिष्ठ पत्रकार राजेश भाटिया, विनय वर्मा, रिशु नायडु, सत्येन्द्र परिहार, प्रफुल्ल गोठी के आतिथ्य में संपन्न हुए।
पहला मैच सुल्तान क्लब बनाम संघर्ष क्रिकेट के मध्य हुआ जिसे सुल्तान क्लब ने 8 विकेट से जीत लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच नीरज रहे। दूसरा मैच बैतूल अकेडमी विरूद्ध आजाद चिचाली के मध्य खेला गया जिसे अकेडमी ने 27 रनों से जीत लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच वरूण रहे। तीसरा मैच बहुत रोमांचक रहा जो एसआरसी और कोहे फिजा के बीच खेला गया यह मैच कोहे फिजा ने सात विकेट से जीत, मैन ऑफ द मैच साजिद को उनकी 51 रनों की पारी के लिए दिया गया। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान, सुनील मलवीय, जुनैद खान, भीष्म भोपते, रफी अहमद, लकी अहमद, सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।