बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट का पांचवे दिन का मैच पत्रकारगण अनिल सिंह ठाकुर, अशोक पांडे, पंकज सोनी, ज्ञानदेव लोखंडे, महेश साहू, नवल वर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, अधिवक्ता अजय दुबे, पार्षद गोलू बतरा, राजा साहू के आतिथ्य में संपन्न हुए।
पहला मैच देवगांव बी बनाम बडोरा ब्लासटर्स के मध्य खेला जिसमें शिवा और मोरन सिंह की धुआधार पारी की बदोलत बडोरा ब्लासटर्स विजय रहा, मैन आफ द मैच मोरन सिंह रहे। दूसरे मैच में बीआर क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के मध्य खेले गये मैच में बीआर क्रिकेट क्लब विजय रहे, मैच के मैन आफ द मैच सागर जैसवाल रहे जिन्होने 4 विकेट लिए। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान, सुनील मलवीय, जुनैद खान, भीष्म भोपते, रफी अहमद, लकी अहमद, सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।