बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में विगत तिथि पर जिले के सांसद एवं विधायकों के सम्मान के साथ नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। किंतु उक्त कार्यक्रम विधायक अलकेश आर्य की नानी के असामयिक निधन हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया था जिसकी वजह यह थी किजिन जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाना था वे अधिकतर उपस्थित नहीं थे।
आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश आजाद ने बताया कि इस कारण अब 14 जनवरी 2013,दिन सोमवार को मकर सक्रांति के अवसर पर बैतूल के नेहरू पार्क में यह सम्मान समारोह दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले की सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे, अलकेश आर्य, चैतराम मानेकर, गीता उइके, धरमू सिंग सिरसाम, सुखदेव पांसे सहित डॉ राजेन्द्र देशमुख, श्रीमति सुप्रिया यादव, श्रीमति मीनाक्षी महोबे, अनिलसिंह ठाकुर, श्रीमति सुलोचना मालवीय, श्रीमति वंदना शुक्ला, मनोज मालवे एवं श्रीमति रीता झोड़ नपा/नपं अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को युवा साहू समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
श्रीमति पद्मा साहू ने बताया कि इस अवसर पर साहू समाज का महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें समाज का जिलास्तरीय हल्दी कुंमकुंम समारोह का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमति साहू ने सभी महिलाओं एवं सामाजिक बंधुओं से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।