बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वाधान में बघोली गांव के शासकीय स्कूल में स्वेटर एवं ऊनी टोपी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष ठाकुर, सचिव विवेक पटेल, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, रिजन चेयर पर्सन जितेन्द्र कपूर परमजीत सिंह बग्गा, ब्रजमोहन भट्ट,योगी खंडेलवाल, शाला के प्राचार्य एवं समाजसेवी डीडी उईके उपस्थित थे।
इस अवसर पर रिजन चेयर पर्सन जितेन्द्र कपूर ने कहा लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा है, आज जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर एवं ऊनी टोपी वितरित कर हमें सकून मिला है। मनीष ठाकुर ने कहा बच्चे खूब पढ़े-खूब बढें आगे बढ़े और अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। लायन परमजीत सिंह बग्गा ने कहा जिनके माता पिता निरक्षर है और वे अंगूठा लगाते हैं, ऐसे बच्चे अगर अपने माता पिता को अपना नाम लिखना या हस्ताक्षर करना सिखाते हैं, तो प्राचार्य इसकी जानकारी क्लब को दे ऐसे बच्चों को हम बैतूल में सम्मानित करेंगे।
ब्रजमोहन भट्ट ने शिक्षा के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक,साहित्यक व खेलकूद में भी बच्चों को आगे आने की सलाह दी। इस अवसर पर क्लब की ओर से 50 बच्चों को स्वेटर एवं ऊनी टोपी वितरित की गई। विदित है इस गांव की शाला में 70 प्रतिशत बच्चों के माता पिता मजदूरी करते हैं। ग्राम वासियों ने क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना की है एवं भविष्य में भी ग्राम में जरूरतमंद को सहयोग देने का आग्रह किया है।