बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल के तत्वावधान में गणेश चौक पर राम दरबार की स्थापना व महाआरती का आयोजन कर चैत्र शुक्ल १ वर्ष प्रतिपदा भारतीय (हिन्दू) नववर्ष का प्रारम्भिक दिवस धूमधाम से मनाया। इसके पश्चात शहर के प्रत्येक चौक – चौराहों, दुकानों आदि पर लोगों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दि ब्रम्हाजी द्वारा सृष्टि की रचना का प्रारंभ, भगवान श्रीराम का रा’याभिषेक, संत झूलेलाल व गुरू अंगद देव का जन्मदिवस, महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना, युधिष्ठिर संवत् व विक्रम संवत् का प्रारंभ, वासन्तिक नवरात्रों का आरंभ ,संघ संस्थापक पं.पू डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला धर्माचार्य प्रमुख यशवंत शुक्ला, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, नगर महाविद्यालय प्रमुख सागर शेषकर, विजय बिंझाड़े, विकास बोरासे, धनराज यादव, रामचरण धुर्वे, लोकेश तायवाड़े, प्रदीप पवार, महेन्द्र सेंगर, उमेश होड, मनोज देशमुख आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। नगर अध्यक्ष रूपेश यादव ने बताया कि राम दरबार में प्रात: 9 बजे एवं शाम 7:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने सभी से महाआरती में उपस्थित होने की अपील की है।