बैतूल। मप्र रा’य स्तरीय शतरंज संघ के तत्वाधान में बैतूल जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता सतपुड़ा वैली स्कूल में 9-10 अप्रैल को आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता में निम्न आयु वर्ग-7,9,11,13,15,17 के छात्र – छात्राए भाग ले सकेंगे । प्रतियोगिता स्थल पर खिलाडियों को 9 अप्रैल सुबह 9 बजे पर रिपोर्ट करना है प्रतिदिन चयन चक्र सुबह 9 से 4 बजे तक आयोजित किये गए है खिलाडियों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने एवं छोडऩे की व्यवस्था स्कूल बस द्वारा होगी.एवं बहार से आये हुए खिलाडियों के रुकने की वयवस्था की जाएँगी . वर्ल्ड चेस फेडरेशन के नियमों पर आधारित इस प्रतियोगिता में स्विस सिस्टम के आधार पर 6-7 राउंड होंगे।
स्पर्धा में प्रवेश लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला शतरंज संघ की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । इस प्रतियोगिता मे प्रत्येक आयु वर्ग से प्रथम दो खिलाड़ी का चयन 19-21 अप्रैल तक सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल, बैतूल में आयोजित होने वाली 42वीं रा’य स्तरीय सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया जायेंगा जो बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे । संघ अध्यक्ष उषभ गोठी, सचिव अमित सोनी ने अधिक से अधिक खिलाडियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की