बैतूल। एनएसयूआई के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के 45 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर के नेतृत्व में विशाल बाईक रैली भारत माता की जय, वंदे मातरम, एनएसयूआई जिन्दाबाद नारों की गूंज के साथ निकाली गई। रैली गंज क्षेत्र से प्रारंभ होकर शहर के मुख्यमार्गो से होते हुए एनएसयूआई के गंज कार्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा एनएसयूआई की स्थापना की गई थी। श्रीमती इंदिरा गांधी की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज एनएसयूआई के माध्यम से युवाओं को अपनी समस्याओं के लिए एक मंच मिला।
इस मौके पर जिला महासचिव ब्रजेश माली, डिगम्बर पारधी, ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, आईटी अध्यक्ष निखिल सिंह राजपूत, आकाश गंगारे, जितेन्द्र इवने, योगेश लिखितकर, वकार मेमन, योगेश माली, अजय नागले, प्रशुंन्न चौधरी, आयुष राठौर, आशीष महाले, प्रवीण अतुलकर, अमित अतुलकर, राहुल चंदेलकर, गिरीराज चौकीकर, रवि नागले, सनी पवार, विशाल पाठा, प्रवीण पंडागरे, चेतन करोचे, दिलीप मायवाड़, सुमित नागले, अमन चौधरी, शीतल परिहार, प्रवीण तिवारी, चेतन कामथकर, सुनील आहके, जयनारायण पोटे, सागर कुम्भारे, रोशन पवार, दीपक मालवीय, नंद किशोर पारधे, मनोज इवने, अमित पवार, अनिल मालवीय आदि छात्र उपस्थित थे।