बैतूल। इण्डियन काउन्सिल ऑफ केमिस्ट की 31 वार्षिक कांफ्रेन्स 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट (गुजरात) से आयोजित हुई। जिसमें डॉ सुभाष लव्हाले (प्राचार्य) के मार्गदर्शन में प्रोफेसर निरापुरे ने डिफरेन्शियल काम्प्लेक्सेसन एन एनालिटिकल प्रोब फार सेपरेशन आफॅ सम मेटल्स इन सालूसन्स पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया गया वहीं गया वहीं प्रोफेसर महेन्द्र सल्लाम द्वारा लिम्नोकेमीकल स्ट्डीज यूजींग वोल्टामेट्रिक प्रोब एंड स्पेक्ट्रोफोटोमीटरी विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया तथा प्रोफेसर गोपाल प्रसाद साहू द्वारा हाट एम्पीरोमेट्रिक टाईटे्रशन आफ रेअर अर्थ मेटल्स यूजिंग एम टी बी एज़ रिएजेन्ट पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।
इन तीनो शोध पत्रों को वैज्ञानिकों द्वारा सराहा गया। जेएच कॉलेज के रसायन विभाग के तीनों युवा प्रोफेसरों द्वारा सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में जाकर महाविद्यालय एवं बैतूल जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के रसायन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ पीके मिश्रा, डॉ आभा वर्मा, डॉ डीएस सलूजा, प्रोफेसर ओपी खत्री, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जेआर कोरी एवं महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं सहयोगी प्रोफेसरों ने बधाई प्रेषित की है।