बैतूल। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को स्काउट गाइड द्वारा सेवाशिविर अंतर्गत जिला चिकित्सालय बैतूल में स्व. सुश्री प्रमिला गोस्वामी अध्यापक हाई स्कूल बिहरगांव के द्वितीय पुण्यतिथि पर समस्त मरीजो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओ के साथ अंकुरित आहार व फ लो का वितरण किया गया। जिला कमिश्नर स्काउट एलएल सुनारिया के निर्देशन में इस आयोजन मृतका के परिजनो के व्यय पर जिला कमिश्नर गाइड श्रीमति आई बी डोगरे, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर, एस के दवण्डे,प्राचार्य एमसी शाक्य के मार्गदर्शन में 10 विद्यालयो से 24 स्काउट गाइड व 10 स्काउटर के साथ जिला सचिव स्काउट श्री एस आर डोगरे,प्रशिक्षक, सी के गाडगे के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अंकुरित आहार परिवार बैतूल द्वारा प्रशंसा कर अपेक्षा की गई की ऐसी पहल होना चाहिये। फ लो के वितरण में सर्वोदय,उत्कृष्ट,टिकारी संजीवनी विद्यालय के स्काउट का विशेष योगदान रहा। स्काउटर अनूप सहारे,आर के उइके,एन आर कापसे, एन आर साहू,आर के हारोडे, पाल, राजेश बघेल, एन पी मिश्रा, श्रीमति गाडगे व सुश्री गोस्वामी के परिजनो के विशेष सहयोग के लिए जिला कमिश्नर गाइड द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जिला सचिव एसआर डोगरे ने बताया कि शिक्षा विभाग की द्वारा अंकुरित आहार वितरण हेतू योजना बनाने हेतू स्वीकृती प्राप्त कर क्रियान्वयन करने हेतू प्रयास किया जावेगा।