बैतूल। स्व मिश्रीलाल जसूजा स्मृति में जांच शिविर शनिवार को विश्वकर्मा मंदिर में नि:शुल्क हार्निया उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले से हार्निया के मरीजों को आपरेशन के लिए चिंहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल,कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल,नवनीत गर्ग, मनोज भार्गव, डॉ अरूण जयसिंगपुरे, सोनू जसूजा, प्रदीप मोजेस, अन्नु जसूजा, मनीष दीक्षित द्वारा किया गया। शिविर में डॉ रमेश बड़वे, डॉ उदय चिकोटिया, डॉ पेंदाम ने मरीजों का परीक्षण कर आपरेशन के लिए चिन्हित किया। शिविर में पूरे जिले से मरीज उपस्थित रहे।
शिविर संयोजक हेमंत पगारिया, शैलेन्द्र बिहारिया, अन्नु जसूजा ने बताया कि शिविर में चिन्हित मरीजों के आपरेशन के लिए कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल ने अन्य जिले से एनेसथिसिया के डाक्टर उपलब्ध कराने की बात कहते हुए शिविर की सराहना की। श्री खंडेलवाल ने 25 आपरेशन सोमवार को एवं 25 आपरेशन मंगलवार को व अन्य दिन करने की बात कही। शिविर का संचालन मनीष दीक्षित ने व आभार सोनू जसूजा ने व्यक्त किया। शिविर संचालन में नारायण पवार, जीएस धोटे, धीरज हिराणी, पंकज साबले, मुन्ना मानकर, संतोष सिंह ठाकुर, पंजाबराव सेलकर, नितेश बघेल आदि का सराहनीय योगदान रहा।