बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट का दसवें दिन का मैच सूर्यदीप त्रिवेदी, अनुरंजन सिंह ठाकुर, आदित्य कुशवाह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। पहले मैच मार्निग इलेवन और एनवायके के बीच खेला गया, जिसमें एनवायके ने 73 रन का लक्ष्य दिया जिसे मार्निंग इलेवन ने आसानी से प्राप्त किया, मैन आफ द मैन सूया रहे। दूसरा मैच इंजिनियर इलेवन और ग्लेडियेटर के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियर इलेवन ने 72 रन बनाये जवाब में ग्लेडियेटर 70 रन ही बना सका, मैन आफ द मैच जिवेश रहे। तिसरा मैच समीर फ्रैंडस क्लब और लोहिया वार्ड के बीच खेला गया जिसमें समीर फ्रैंडस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाये जवाब में लोहिया वार्ड 43 रनों पर ही ढेर हो गयी, मैन ऑफ द मैच आकाश रहे। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान, सुनील मलवीय, जुनैद खान, भीष्म भोपते, रफी अहमद, लकी अहमद, सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।

Betulcity.com