बैतूल। न्यू बैतूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी बाजार बैतूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 29 दिसम्बर को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। खेल शिक्षक रमेश पवार ने बताया कि मिडिल स्कूल बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रूपेश टेकाम प्रथम एवं विकास बारस्कर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में विकास बारस्कर प्रथम, रूपेश टेकाम द्वितीय, बोरा दौड़ में रितिक राठौर प्रथम एवं दीपक यादव द्वितीय, बालिका वर्ग 100 एवं 200 मीटर दौड़ में कु. बबली भलावी प्रथम एवं कु. प्रियंशी सोनी द्वितीय, कुर्सी दौड़ में कु. रीना चिल्लाटे प्रथम एवं कु. प्रेरणा ठाकरे द्वितीय रही। हाई स्कूल वर्ग की 100 एवं 200 मीटर दौड़ में संजू पठके प्रथम एवं प्रज्जवल यादव द्वितीय, बोरा दौड़ में प्रज्जवल यादव प्रथम एवं शेख करीब द्वितीय आए।
हाई स्कूल बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कु. वैशाली देशमुख प्रथम एवं कु. वैशाली मानकर द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में कु. निकिता पाल प्रथम एवं कु. वैशाली मानकर द्वितीय, कुर्सी दौड़ में कु. रश्मि बारस्कर प्रथम एवं कु. वैशाली मानकर द्वितीय, हायर सेकंडरी बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम शेख उमर एवं द्वितीय राजेश कवड़े, 200 मीटर दौड़ में प्रथम राजेश कवड़े एवं द्वितीय बसंत, बोरा दौड़ में शुभम महाले प्रथम एवं पवन धुर्वे द्वितीय, हायर सेकंडरी बालिका वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम कु. कामिनी बर्डे एवं द्वितीय हीमा उबनारे रही। कुर्सी दौड़ में प्रथम शीखा दीक्षित एवं द्वितीय काजल पाल रही। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य डॉ. वीनेन्द्र वैद्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।