बैतूल। उमेश खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज 11 अप्रैल, सोमवार को प्रात: 8:30 से रेल्वे स्टेशन बैतूल में जल सेवा प्रारंभ की जा रही है। गौरतलब है कि उमेश खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्रीष्म कालीन जलसेवा बैतूल रेलवे स्टेशन पर विगत् 19 वर्षो से कर रहा है। गर्मी के मौसम मे चिलचिलाती धूप मे प्यास लगी हो और अगर कोई ठंडा पानी उपलब्ध करा दे तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है।
स्टेशन पर ट्रेन काआकर रूकना और मात्र 2 मिनट के स्टापेज मे अपनी बोगी के सामने ठंडा पानी उपल्बघ हो जाना यात्रियो को न केवल खुश कर देता है बल्की यात्री इस निस्वार्थ सेवा कि प्रशंसा करते करते हुए जाते है जिसेसे बैतूल कि यह जलसेवा आस पास के सभी क्षेत्र मे काफ ी प्रसिद्व हो चूकि है और यात्रि भी ठंडे पानी के लिए बैतूल रेलवे स्टेशन के आने का इंतजार करते है। ट्रस्ट के 15 से 20 कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के तीनो प्लेटफ ार्म पर दो अस्थाई शेड लगा कर 23 ट्रालीयो एवं 18 स्टेंडो के माध्यम से ट्रेन की प्रत्येक बोगी पर शीतल जल उपल्बध कराने का प्रयास करते है। ट्रस्ट के इस सेवा कार्य मे सहयोग करने कई सेवा भावी नागरिक एवं सेवाभावी सस्थायें स्टेशन आकर जलसेवा करती रही हैं।