बैतूल। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक महू में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से भामस के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा मधुकर साबले को उनकी कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व की घोषणा की गई। श्री साबले की नियुक्ति पर मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मनसोरिया, उपाध्यक्ष शिवराज झाड़े, हरीश नरवरिया, नरेशचन्द्र हारोड़े, कोषाध्यक्ष राजकुमार लोखंडे, दक्षिण शाखा के अध्यक्ष संतोष शिंदे, सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष जीआर धोटे, उत्तर संभाग के अध्यक्ष डीपी राठौर, सचिव जीसीपी सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष सतीश जैन, मुलताई संभाग के अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे, सचिव श्री पवार, उपाध्यक्ष रामदास, मीडिया प्रभारी शशिकांत मालवीय सहित सभी वितरण केन्द्रो से संगठन के प्रमुख प्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित की है।