बैतूल। जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पंदाम ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंडावी चौहान, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक सुखदेव पांसे तथा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान की सहमति एवं अनुशंसा से श्रीमती राधा धुर्वे बैतूल ग्रामीण, श्रीमती रेखा कनोजिया आमला ग्रामीण, श्रीमती उषा सोलंकी सारणी ग्रामीण, श्रीमती प्रेमवती अखंडे घोड़ाडोंगरी, श्रीमती भागवंती तुमड़ाम शाहपुर, श्रीमती नीता टाटीसार चिचोली, श्रीमती नीलू दावंडे भैंसदेही ग्रामीण, श्रीमती आशा उइके भीमपुर, श्रीमती बेबी दावंडे आठनेर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किए गए। साथ ही उ”ावला पांसे, श्रीमती रेखा वाघमारे, श्रीमती श्यामवती धुर्वे, श्रीमती चन्द्रकला मगरदे, श्रीमती दुर्गेश उइके को जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीमती सुमंत्रा चौहान, श्रीमती मीना झरबड़े, श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू, श्रीमती सविता विश्वास, रूखसाना बानो, गीता इरपाचे लक्ष्मी गोहे को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक संपन्न (फोटो)
बैतूल। जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की बैठक शहीद भवन में मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान के आतिथ्य में एवं जिलाध्यक्ष पुष्पा पेंदाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उ”ावला पांसे ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रदेश महिला कमेटी अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर की हजारों महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घेराव कर चूडिय़ा सौंपी जाएगी। जिलाध्यक्ष श्रीमती पेंदाम ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में जिले से भी महिलायें शामिल होंगी। बैठक में नवनियुक्त सभी महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को श्री पांसे, श्री खान, नवनीत मालवीय, अरूण गोठी, नरेन्द्र मिश्रा ने मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर श्री पांसे ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस के लिए संगठित होकर प्रदेश सरकार की नाकामी के विरोध में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। श्री खान ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए एक जुट होकर संघर्ष की बात कही। कार्यक्रम में श्रीमती जमना पंडाग्रे, दुर्गा उइके श्रीमती राधा धुर्वे बैतूल ग्रामीण, श्रीमती रेखा कनोजिया आमला ग्रामीण, श्रीमती उषा सोलंकी सारणी ग्रामीण, श्रीमती प्रेमवती अखंडे घोड़ाडोंगरी, श्रीमती भागवंती तुमड़ाम शाहपुर, श्रीमती नीता टाटीसार चिचोली, श्रीमती नीलू दावंडे भैंसदेही ग्रामीण, श्रीमती आशा उइके भीमपुर, श्रीमती बेबी दावंडे आठनेर ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किए गए। साथ ही उ”ावला पांसे, श्रीमती रेखा वाघमारे, श्रीमती श्यामवती धुर्वे, श्रीमती चन्द्रकला मगरदे, श्रीमती दुर्गेश उइके को जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं श्रीमती सुमंत्रा चौहान, श्रीमती मीना झरबड़े, श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू, श्रीमती सविता विश्वास तथा गीता इरपाचे आदि उपस्थित थी