बैतूल। सिंहस्थ कुंभ महापर्व के आयोजन अवसर पर उ”ौन में 50 वर्षो में पहली बारअखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा को सिंहस्थ मेला समिति द्वारा जगह का आवंटन शिविर के लिए दिया है। अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र पटेल के प्रयास से समाज को 22 अप्रैल से 21 मई तक कैम्प लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा द्वारा आग्रह किया गया था जिसमें उन्होने सहमति दी थी।
समाज के नवयुवक संगठन मंत्री मदनलाल डढोरे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी पटेल के नेतृत्व में शिविर संचालित किया जाएगा। वहीं समाज के युवा लोकेन्द्र सिंह राजपूत को संयोजक बनाया गया है। कुंभ महापर्व पर समाज द्वारा लगाये जाने वाले कैम्प में नि:शुल्क ठहराने एवं भंडारे प्रसादी की व्यवस्था 24 घंटे मिलेगी। श्री डढोरे ने अधिक से अधिक लोगों को कुंभ पहुंचने की अपील की है।