बैतूल। डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती पूरे हर्षोउल्लास के साथ बैतूल शहर में जिले के सभी सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक अंबेडकर जयंती समारोह के तत्वावधान में सार्वजनिक समिति के अध्यक्ष पंजाबराव गुजरे के नेतृत्व में समारोह आयोजित किए गए। अम्बेडकर चौक पर दीप प्र”ावलन एवं वंदना कर भव्य वाहन रैली अम्बेडकर भवन में वंदना धम्म ध्वज फहराई गई। जहां से रैली पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सदर स्थित डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अम्बेडकर चौराहा पहुंची। यहां पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, वंदना के पश्चात रैली का समापन अम्बेडकर भवन सदर में संपन्न हुई।
समिति के कोषाध्यक्ष काशीनाथ वाघमारे ने बताया कि इसी दिन अम्बेडकर भवन में एक वाचनालय का भी शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, सहायक आयुक्त आरएस परिहार, अजाक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, धनराव चंदेलकर, नरेश झरबड़े, काशीनाथ वाघमारे, किशोर झरबड़े,लवकुश निरापुरे, टीसी मेश्राम, एमएल चौरसिया, बीआर शेषकर,अशोक निरापुरे, अम्रपाली महिला मंडल से गीता नागले, रेखा चंदेलकर, रविदास समाज, मातंग समाज, मेहरा समाजिक एवं जनकल्याण समिति जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज पंडोले, राजकुमार चौहान, निक्की चौहान, संदीप सूर्यवंशी, महेन्द्र पंडोले, जसवंत बचले, माखन बेले आदि सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।