बैतूल। पटेल गु्रप ऑफ इंस्टीट्युशन्स, द्वारा आयोजित नि:शुल्क प्रतिष्ठित नेशनल टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता मंगलवार को दसवी व बारहवी (गणित/विज्ञान) के छात्रों के लिए, परीक्षा के लिए कुल 3 शिफ्ट में सरस्वती उ”ातर माध्यमिक विद्यालय कालापाठा बैतूल में संपन्न हुई जिसमें लगभग 12 सौ ब”ाों ने हिस्सा लिया। इसके एक माह बाद परिणाम घोषित किए जाएगें। भाग लेने वाले सभी को छात्रों को रा’यपाल के द्वारा सर्टिफि केट दिया जाएगा। वरीयता सूची के आधार पर रुपये 3 लाख तक के नगद पुरस्कार व 1.5 लाख रुपये प्रति विद्यार्थी तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। भविष्य के ज्ञान आधारित समाज के लिये कौशल सम्पन्न जनशक्ति तैयार करने और देश निर्माण के लिये युवा शक्ति की प्रतिभा निखारने की दिशा में कदम बढाते हुए पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस ने पिछले तेरह वर्षो में सफ लताओं के नये पड़ाव हासिल किये हैं।
पटेल ग्रुप को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त मध्यप्रदेश के प्रथम टेक्निकल कैम्पस का भी गौरव प्राप्त है। ग्रुप में बैचलर व मास्टर डिग्री के सभी प्रमुख तकनीकी पाठ्यक्रम संचालित है। बैचलर डिग्री में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फारमेसी और डिप्लोमा है जिसमें 10000 से अधिक छात्र उ’चस्तरीय तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहें है। पटेल ग्रुप में विद्यार्थिओं की प्रतिभा व ज्ञान को निखारने के उदे्श्य से पिछले 6 वर्षो से लगातार नेशनल टेलेन्ट हंट प्रतियोगिता आयोजित कराता आ रहा है। जिसमें उनसे उनके सभी विषयों से संबंधित प्रश्न पुछे जायेगे। इसमें सम्मिलित होने वाले विद्यार्थिओं को वरयिता सूचि के आधार पर कुल 3,00,000 रुपये के नगद पुरस्कार दिए जाएगे जिसमें ग्रुप ए के प्रथम विजेता को एक लाख रूपये, द्वितीय विजेता को 51 हजार का पुरस्कार तथा तृतीय विजेता को इक्कीस हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा व गु्रप बी में प्रथम विजेता को इक्यावन हजार रूपये, द्वितीय विजेता को इक्कीस हजार का पुरस्कार तथा तृतीय विजेता को ग्यारह हजार के नगद पुरस्कार के साथ कई नगद सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेगें।