बैतूल। सिहस्थ कुंभ महापर्व के आयोजन के अवसर पर महाकाल की नगरी उ”ौन में 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले कुंभ में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित अधिक से अधिक लोगों को चलने का आव्हान किया गया। विगत एक सप्ताह से लगातार आमंत्रिण पत्र देकर पहुंचने की अपील की जा रही है। ज्ञात हो की कुंभ मेले में समाज के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र पटेल व संयोजक लोकेन्द्र सिंह राजपूत के निर्देश पर किराड़ समाज के द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मदनलाल डढोरे ने बताया कि कुंभ मेले में समाज की ओर से नि:शुल्क ठहरने व नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। समाज के दयाल पटेल हारोड़े, मनोज सोलंकी, मदनलाल डढोरे, लक्ष्मण सिमैय्या, डॉ बालाराम झाड़े, बलराम गढ़ेकर, कमलेश डढोरे, सावन डढोरे, सतोंष धाकड़, जुगलकिशोर बारपेटे, डॉ प्रमोद नरवरे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कुंभ चलने की अपील कह है।
कुंभ के लिए कल होगा जत्था रवाना
किराड़ समाज के द्वारा लगातार पहुंचने की अपील के तहत प्रथम शाही स्नान के लिए कल गुरूवार को समाज के युवाओं का एक दल रवाना होगा।