बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट समाजसेवी अमित पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता बबला शुक्ला, जगदीश सिंह राघव, जनपद सदस्य गोलू देशमुख के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अमित पटेल ने कहा कि लगातार लगभग एक माह तक टूर्नामेंट संचालित करना आसान काम नहीं है जिसे समिति ने बखूबी कर दिखाया है, यह टूर्नामेंट हमेशा याद रखा जाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जो आपसी भेदभाव को मिटाकर दिलों को जोड़ता है।
समिति के आशीष साहू ने बताया कि टूर्नामेंट का आज 20 अप्रैल को पहला क्वाटर फाईनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर पुनित खंडेलवाल ने खेलों में हार भी होती है जो खिलाड़ीयों को भविष्य में संघर्ष के लिए तैयार होना सिखाती है। टूर्नामेंट का पहला मैच डायमंड क्लब और एकेडमी के बीच हुआ जिसे एकेडमी ने आसानी से जीत लिया। दूसरा मैच शिवाजी क्लब और डॉन इलेवन के मध्य हुआ जिसे डॉन इलेवन ने जीता। तीसरा मैच एयर इंडिया और बैतूल युनाईटेड के बीच खेला गया जिसे एयर इंडिया ने जीता। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान (मेन), सुनील मलवीय, जुनैद खान, मोनू चौहान, रफी अहमद, यासिर खान (लक्की), सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।