बैतूल। बैतूल की लायन एवं लायनेंस अलका तातेड़ को लायनेस डिस्ट्रक्टि प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया। 17 अप्रैल को भोपाल में आयेाजित लायन्स डिस्ट्रीक्टि कांफ्रेस में कमिंग डिस्ट्रीक्टि गवर्नर लायन बलबीर सिंग साहनी ने इसकी घोषणा की। ज्ञातव्य हो कि डिस्ट्रक्टि 323 जी2 में लगभग 45 क्लब आते हैं। अलका तातेड़ डिस्ट्रक्टि में आने वाले इन सभी क्लबों का कार्यभार देखेंगी। पूर्व लायनेंस डिस्ट्रक्टि लायनेस निर्मला डागा एवं शकुंतला जैन, एमआईएफ छबीलदास मेहता, डिस्ट्रीक्टि गवर्नर परमजीत सिंग बग्गा के अथक प्रयासों से लायनेस अलका तातेड की काबिलीयत से कमिंग डिस्ट्रीक्टि द्वारा ये जिम्मदारी इन्हें दी गई है।
इनके मनोनयन पर लायन एवं लायनेंस डिस्ट्रीक्टि 323 जीर के समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा अलका तातेड को बधाईयां दी गई। बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं लायन डिस्ट्रीक्टि सेकेट्री जितेन्द्र कपूर एवं उषा द्विवेदी, डिस्ट्रीक्टि केबिनेट टे्रजरर मनीष सिंग ठाकुर, कमला गोठी, नीलम दुबे, मंजु वर्मा, लायन अध्यक्ष विवेक पटेल, मोहन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजीव भार्गव, अतुल गोठी आदि शामिल हैं।