बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट समाजसेवी पुनित खंडेलवाल, डॉ अरूण जयसिंग, अभय चौलिया, चंदु गोठी, कदीर खान, दिलीप आहूजा आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुनित खंडेलवाल ने खेलों में हार भी होती है जो खिलाड़ीयों को भविष्य में संघर्ष के लिए तैयार होना सिखाती है।
टूर्नामेंट का पहला मैच बीआर क्लब बनाम फैंस क्लब के मध्य खेला गया जिसे फैन क्लब ने 30 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच एसआरसी इलेवन और मार्निंग इलेवन के बीच खेला गया जिसे एसआरएस ने जीत लिया। तीसरा मैच डीसीए और आर्यन देवगांव के बीच खेला गया जिसे आर्यन देवगांव ने जीता। डॉ अरूण जयसिंग ने कहा कि यह मेडिकली प्रुव है कि जब तक आप ग्राउंड पर पसीना बहाते रहेंगे दवाईयों से दूर रहेंग
क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान (मेन), सुनील मलवीय, जुनैद खान, मोनू चौहान, रफी अहमद, यासिर खान (लक्की), सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।