बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट समाजसेवी अब्दुल रहमान भाई के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अब्दुल रहमान भाई ने कहा कि गर्मी के दिनों में ब”ाों की छुट्टीयां चल रहीं हैं ऐसे में यह टूर्नामेंट ब”ाों स्वस्थ्य मनोंरजन कर रहा है।
गौरतलब है कि रहमान भाई जिले में खिलाडिय़ों को प्रात्साहित करने के लिए पहचाने जाते हैं। पहला मैच बडोरा ब्लास्टर और सिरसा बगडोना के बीच हुआ सिरसा बगडोना ने जीत लिया। दूसरा मैच झल्लार इलेवन और फैंस क्लब के बीच हुआ जिसमें झल्ला विजय रहा। तीसरा राईसिंग इलेवन एसआरसी के बीच खेला गया जिसमें राईसिंग विजय रहा। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान (मेन), सुनील मलवीय, जुनैद खान, मोनू चौहान, रफी अहमद, यासिर खान (लक्की), सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।