बैतूल। श्री हनुमान मंदिर समिति गर्ग कॉलोनी द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती शोभा यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए बैठक संपन्न हुई। बैठक के संबंध में समिति के राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि शोभा यात्रा का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है जिसमें शोभा यात्रा 22 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे हनुमान मंदिर गर्ग कॉलोनी से दुर्गा चौक, शारदा मंदिर, वैष्णव मंदिर, सांई मदिर, श्रीराम मंदिर राम नगर से भाजपा कार्यालय, माता मंदिर गंज पहुंचकर सुंदरकांड एवं प्रसादी के पश्चात कांतिशिवा चौक शनि मंदिर, बाबू चौक, प्रायमरी स्कूल गंज, दिलबहार चौक होते हुए हनुमान मंदिर गर्ग कॉलोनी पर संपन्न होगी।
होंगे अनेक कार्यक्रम
संजु सोलंकी ने बताया कि आज 21 अप्रैल रात्रि 9 बजे श्री सुंदर कांड, आरती, 22 अप्रैल का प्रात: 5 बजे हनुमानजी का पूजन, हवन एवं आरती,22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा प्रांरभ एवं चल झांकी, अखाड़ा, सांस्कृतिक नृत्य, 22 अप्रैल को 8:30 बजे श्री हनुमान जी की महाआरती एवं महाप्रसादी भंडारा किया जाएगा। बैठक में मधु गुप्ता, रविशंकर सोनी, मनोरंजन हालदार, गुड्डु ठाकुर, प्रवीण वराठे, आनंद सोनी, हेमंत जोशी, मोनू ठाकुर, गोलू नानकर, सुनील अमझरे, कन्हैया किरोदे, विशाल हालदार, पंकज एनिया, आशीष एनिया, नितेश बघेल, विनय फरतोड़े आदि उपस्थित थे। श्री सोलंकी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।