बैतूल दिनांक 29 दिसंबर 2012
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु शासन ने बैतूल जिले के लिए 15 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की है। ज्ञात हो कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 66 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कृषकों को अपना गेहूं बेचने के लिए इन खरीदी केन्द्रों पर ही पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है। पंजीयन पूर्णत: नि:शुल्क किया जा रहा है। पंजीयन फार्म भी नि:शुल्क खरीदी केन्द्रों से कृषकों को प्राप्त होगा। कृषण को ऋण पुस्तिका की छायाप्रति एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति पंजीयन आवेदन फार्म के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पंजीयन के पश्चात कृषक को उसके आवेदन की कम्प्यूटर प्रिंटिंग रसीद दी जावेगी, जिसमें उसका किसान कोड भी अंकित होगा। कृषक पंजीयन का शत प्रतिशत सत्यापन क्षेत्रीय पटवारी द्वारा किया जावेगा। अत: कृषकों को जहां पर उनकी जमीन हैं, उसके निकटस्थ खरीदी केन्द्र पर ही पंजीयन कराना होगा।
कृषक पंजीयन की कम्प्यूटर सूची प्रति सप्ताह अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार को खरीदी केन्द्र प्रभारी सत्यापन हेतु प्रेषित करेगा। इन्हें पटवारियों को प्रेषित कर दो गवाहों की मौजूदगी में पटवारी स्थल निरीक्षण कर सत्यापन करेगा। कुल पंजीयन का 10 प्रतिशत तहसीलदार एवं 5 प्रतिशत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फील्ड वेरीफिकेशन के आधार पर करेंगे। सत्यापन उपरान्त कम्प्यूटर में संशोधित जानकारी खरीदी केन्द्रों पर एनआईसी के सहयोग से ई-उपार्जन साफ्टवेयर में अद्यतन की जावेगी।
समा. क्रमांक/108/1091/12/2012