दो सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना संपन्न
बैतूल। मप्र सहायक शिक्षक, शिक्षक संयुक्त मोर्चा बैतूल के जिला संयोजक अशोक बोरखड़े के नेतृत्व में शाहजानी पार्क भोपाल में आयोजित एक दिवसयी धरना प्रदर्शन में जिले से सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुये। जहां नियमित शिक्षक संवर्ग की दो सूत्रीय मांग सहायक शिक्षकों की पदोन्नति एवं नियमित शिक्षक संवर्ग को समयमान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रा’य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष भुनेश पटेल भोपाल, कर्मचारी संघ महामंत्री सोहन शर्मा, प्रांतीय महामंत्री तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रवीण आर्य, मोर्चा के प्रांताध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रांतीय सहसंयोजक दिनेश चाकणकर द्वारा धरने को संबोधित करते हुए विगत दिनों में डीपीआई भोपाल प्रमुख सचिव श्री मोहंती के आश्वासन पर 14 अप्रैल से की जाने वाली शिक्षक पदयात्रा मुख्यमंत्री के क्षेत्र होंशगाबाद बुधनी को परिवर्तित कर 19 अप्रैल को याचना दिवस पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि राजेन्द्र गुप्ता द्वारा ज्ञापन लेकर 21 अप्रैल को दो सूत्रीय मांगों के विषय में चर्चा कर आदेश जारी करने के आश्वासन दिया व मध्य समय में सुभाष शर्मा द्वारा समय-समय पर मंत्रीयों से भेंट कर शिक्षकों दो सूत्रीय मांगों से अवगत कराते रहे। प्रवीण आर्य ने शिक्षकों की मांग के लिए 15 मई तक की अवधी स्वीकार करते हुये, उसके पश्चात भोपाल में जंगी प्रदर्शन की घोषणा की। कार्यक्रम में बैतूल से प्रांतीय सहसंयोजक सुरेन्द्र कनाठे, दीपक देशपांडे, ब्लाक संयोजक भैंसदेही बीएल उ”ासरे, एआर कवड़े, एसएन शर्मा, अलकेश पाटनकर, बीएस साबले, नारायण पवार, मप्र शिक्षक महासंघ अध्यक्ष सोहनलाल राठौर, श्री किरतनीया , विकासखंड प्रभारी नारायण नगदे सहित प्रदेश अन्य जिलों से सहायक शिक्षक एवं सहायक शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।