बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट पूर्व खिलाड़ी हेमंतचंद्र (बबलु) दुबे, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा, पार्षद जमना पंडागरे, लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष सलामउद्दीन भाई के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बबलु दुबे ने कहा कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती। जब तक हमारे हाथ-पैर चलते रहते हैं खेलते रहना चाहिए और जब तक खेलते रहोगे हाथ-पैर चलते रहेंगे।
पहला मैच डीसीए और ग्रीन सिटी के बीच हुआ जिसे डीसीए ने जीता, मैन ऑफ द मैच बंटी रहे। दूसरा मैच डॉन इलेवन और देवगांव के बीच खेला गया जिसमें डीसीए विजय रहा। तीसरा बैतूल पुन: डीसीए बनाम राईसिंग इलेवन के बीच खेला गया जिसे डीसीए ने जीता। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान (मेन), सुनील मलवीय, जुनैद खान, मोनू चौहान, रफी अहमद, यासिर खान (लक्की), सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।