बैतूल। श्री हनुमान मंदिर शोभा यात्रा समिति द्वारा आज 22 अप्रैल को हनुमान जयंती पर्व पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति के राजेन्द्र सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने घरों के सामने दीपक लगाये व आरती आदि कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें।
शोभायात्रा का जगह जगह होंगे भव्य स्वागत
श्री चौहान ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा जिसमें माता मंदिर चौक पर स्वागत, शहीद चौक, कृष्णा टे्रडर्स, पवन डायनुमा के सामने, गगन उत्सव समिति द्वारा कांतिशिवा चौक पर, धर्मशाला के सामने गुमठी संघ द्वारा स्वागत, होटल तुलसी, आंद्रा बैंक के सामने, शनि मंदिर के सामने, भारत माता चौक पर समस्त व्यापारियों द्वारा स्वागत, गोठी मार्केट दुर्गा उत्सव समिति द्वारा, आटो स्टैंड पर आटो संघ द्वारा स्वागत, कल्पना एजेंसी के सामने, अग्रवाल चौक पर सेन समाज एवं फुटकर व्यापरियों, एचडीएफसी बैंक के सामने शंकु सिंधी एवं व्यापारी द्वारा, लोहिया वार्ड चौक पर पंजाब सेवा समिति व राम बोलो समिति एवं संतोषी माता मंदिर समिति, बिजासनी माता मंदिर चौक पर युवा मंडल द्वारा स्वागत, ओम मेडिकल के सामने व्यापारी संघ द्वारा स्वागत, दिलबहार चौक पर टेंट एशोसिएशन द्वारा खप्पर आरती व स्वागत, टाकनदास के सामने, रमेश भाटिया के सामने, जय भोले भंडारा समिति रेल्वे द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
इन मार्गो से निकलेगी शोभा यात्रा
समिति के संजु सोलंकी ने बताया कि आज शोभा यात्रा 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे हनुमान मंदिर गर्ग कॉलोनी से प्रारंभ होगी जो दुर्गा चौक, शारदा मंदिर, वैष्णव मंदिर, सांई मदिर, श्रीराम मंदिर राम नगर से भाजपा कार्यालय, माता मंदिर गंज पहुंचकर सुंदरकांड एवं प्रसादी के पश्चात कांतिशिवा चौक शनि मंदिर, बाबू चौक, प्रायमरी स्कूल गंज, दिलबहार चौक होते हुए हनुमान मंदिर गर्ग कॉलोनी पर संपन्न होगी।
होंगे अनेक कार्यक्रम
संजु सोलंकी ने बताया कि आज 22 अप्रैल का प्रात: 5 बजे हनुमानजी का पूजन, हवन एवं आरती,22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शोभा यात्रा प्रांरभ एवं चल झांकी, अखाड़ा, सांस्कृतिक नृत्य, 22 अप्रैल को 8:30 बजे श्री हनुमान जी की महाआरती एवं महाप्रसादी भंडारा किया जाएगा।