बैतूल। एनएसयूआई के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर के नेतृत्व में रा’यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में जिला महासचिव ब्रजेश माली ने बताया कि श्री बालाजी इंस्ट्यूट टेक्नोलॉजी आफॅ मेनेजमेंट पॉलिटेक्नीक एवं बी.ई. के छात्र-छात्राओं को टी.सी. की द्वितीय प्रति जमा करने के कारण अभी तक छात्रवृत्ति अप्राप्त है। कुछ ब”ाों की टी.सी. कॉलेज प्रशासन द्वारा घुमा दी गई है। कॉलेज प्रशासन की गलती की सजा इन छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, उन्हें शीघ्र छात्रवृत्ति प्रदान की जाये। श्री बालाजी इंस्ट्यूट टेक्नोलॉजी आफॅ मेनेजमेंट के पॉलिटेनिक संकाय की प्रथम वर्ष की छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति अभी तक अप्राप्त है।
उसे शीघ्र प्रदान किया जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि अभी तक कलेक्टर महोदय को कई ज्ञापन सौंपें जा चुके हैं। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में इन दोनो मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, जिला महासचिव डिगम्बर पारधी, शुभम पंगारे, वकार मेमन, गिरीराज चौकीकर, जितेन्द्र इवने, शीतल परिहार, योगेश माली, प्रवीण पंडाग्रे, चेतन कामतकर, आशीष सोनारे, धनराज पंडागरे, असद कुरैशी, अंकित डोंगरे, रितेश साहू, पंकल खाड़े,धमेन्द्र पवार, दिलीप मायवाड़, आयुष सूर्यवंशी, गौतम नरवरे, दीपक माकोड़े, जितेन्द्र दरवाई, प्रियेश पवार आदि शामिल थे।