बैतूल। ग्राम भोगीतेढ़ा में सभी ग्रामवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम के पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारका सिंह चंदेल,मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं की जानकारी दी। मप्र ऐसा रा’या है जिसकी भूमि से ग्राम उदस से भारत उदय अभियान प्रारंभ किया गया है। किसानों के लिए सामाजिक समरसता, किसान कल्याण गांव एवं किसान की तरक्की खेत खलियान की तरक्की हो किसानों की आमदनी पांच साल में दुगनी हो, प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, जैविक खेती, आपदा राहत आदि योजनाओं की जानकारी दी। बैतूल ग्रामीण मंडल महामंत्री इन्द्रपाल पंडे ने रा’य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
अंत में बैतूल ग्रामीण संयोजक शिवपाल गोचरे ने शासन की स्व’छता मिशन पर ध्यान आकर्षित किया एवं हर घर में शौचालय निर्माण हेतू प्रेरित कर पानी बचाओ अभियान पर बल दिया। बैठक में जितेन्द्र सिंह चंदेल, गुणीराम ठाकरे, आशीष नारे, लल्लू कापसे, रामकिशोर पठाड़े, पुरूषात्तम पठाड़े, लोकेश कालभोर, दशरथ किड़ले, डॉ भाऊराव लोनारे, किशन महाजन, नारायण मालवी, शंकर गाडग़े, उमेन्द्र सिंह, शिव ठाकरे आदि उपस्थित थे।