बैतूल जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय रा’य स्तरीय मिनी जुनियर एवं सब जुनियर बालक-बालिका आयुवर्ग 7, 9, 11, 13 एवं 15 शतरंज प्रतियोगिता 2016 का समापान गुरूवार शाम को सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल के सभागृह में हुआ। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष के 20 विभिन्न जिलों के तकरीबन 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से प्रत्येक आयु वर्ग से प्रथम एवं द्वितीय विजेता राष्ट्रीय स्तर पर होने वालीे शतरंज प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेगें।
गुरूवार को प्रतियोगिता के समापान समारोह में बैतूल जिला शतरंज संघ के सचिव अमित सोनी ने संघ के विषय एवं प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन संबंधी जानकारी दी, साथ ही संघ के अध्यक्ष-ऊषभ गोठी ने मप्र रा’य स्तरीय शतरंज संघ द्वारा इस आयोजन का अवसर देने एवं सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल द्वारा प्रांगण उपलब्ध कराये जाने पर आभार प्रकट किया। सतपुड़़ा वेली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य-शंकर जगदाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए वे हमेषा तत्पर रहेगें वहीं मध्यप्रदेष रा’य स्तरीय शतरंज संघ के सचिव-कपिल सक्सेना ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जिला शतरंज संघ को बधाई दी साथ बैतूल जिला शतरंज संघ के इस उ’च स्तरीय आयोजन को देखते हुए भविष्य में यहां राष्ट्रीय स्तर के शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन करने का आश्वासन भी दिया। विशेष अतिथि के तौर पर जिले के अवर कलेक्टर पवन जैन ने असफ लता को सफ लता की पहली सीढ़ी बताया और इस तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक राकेष जैन ने शतरंज को बौद्धिक खेल बताते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और बैतूल में इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाईयां दी। मुख्य अतिथि के रूप में जिलें के कलेक्टर ज्ञानेष्वर बी. पाटिल ने प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन के लिए आयोजकों, खिलाडिय़ों, और पालकों को शुभकामनाएं दी और साथ ही शतरंज की उपयोगिता के विषय में बताया। प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन के लिए चीफ़ आर्बीटर-यशपाल अरोरा ने भी प्रतियोगिता के सफ ल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रत्येक आयुवर्ग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को ट्रॉफी एवं अन्य सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
समापान समारोह के दौरान बैतूल जिला शतरंज संघ के संरक्षक-अतुल गोठी, मनोज भार्गव, अध्यक्ष-ऊषभ गोठी, उपाध्यक्ष-रजनीष जैन, कोषाध्यक्ष-सचिन शर्मा, सहसचिव-अनुराग पुरोहित, विनय सुराना, सलाहकार-श्रीकांत अग्रवाल, मैनेजर-नितेष जैन, अनिल श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल की ओर से पुनित बारमासे, नेताराम रावत, प्रदीप सोनी, रामनारायन मोखड़े, निषा शेडूलकर, शिवषंकर मालवीय, आषीष खातरकर, अशफाक देषमुख, रेवा, वाईल्ड लाईफ फ ोटोग्राफ र-समर्थ तिवारी, सपोर्टिंग आर्बीटर देवेश नरवरे सहित शतरंज खिलाड़ी, पालकगण और अन्य दर्शकगण भी मौजूद रहें। समापान समारोह का संचालन सुरेश शेषकर ने किया।
अंतिम परिणाम इस प्रकार रहें-
आयुवर्ग 7 बालिका प्रथम तनवी चन्दक, इन्दौर
द्वितीय भव्या नरापुरम, जबलपुर
तृतीय श्रीया अग्रवाल, इन्दौर
आयुवर्ग 7 बालिका प्रथम लक्ष्येष मोहन गुप्ता, रीवा
द्वितीय श्रेयांष बंसल, जबलपुर
तृतीय निकेत जैन, इन्दौर
आयुवर्ग 9 बालिका प्रथम इशिता बजाज, कटनी
द्वितीय श्रेया दगारिया, इन्दौर
तृतीय स्वाती नारापुरम, जबलपुर
आयुवर्ग 9 बालक प्रथम देवांश पन्थी, भोपाल
द्वितीय नव्या गोयल, इन्दौर
तृतीय आर्यन सोनी, बैतूल
आयुवर्ग 11 बालिका प्रथम आशिता गुप्ता, इन्दौंर
द्वितीय ओमी जैन, कटनी
तृतीय परिधि श्रीवास्तव, भोपाल
आयुवर्ग 11 बालक प्रथम प्रखर गुप्ता, इन्दौर
द्वितीय आयुष शर्मा, खण्डवा
तृतीय युग कटारिया, इन्दौर
आयुवर्ग 13 बालिका प्रथम नितत्या जैन, इन्दौंर
द्वितीय मन्दाकिनी मिश्रा, जबलपुर
तृतीय सुहानी भारतीय, इन्दौर
आयुवर्ग 13 बालक प्रथम अनुज श्रीवात्री, कटनी
द्वितीय आर्यन जयसवाल, कटनी
तृतीय अक्षत जिंदल, इन्दौर
आयुवर्ग 15 बालिका प्रथम आशिता जिंदल, इन्दौंर
द्वितीय हर्शाना पिल्लई, भोपाल
तृतीय तनिषा अग्रवाल, भोपाल
चतुर्थ रीतिका चटकवार, बैतूल
आयुवर्ग 15 बालक प्रथम वैभव तोमर, खण्डवा
द्वितीय इशान चन्द्रोल, जबलपुर
तृतीय आयुष भाई मेहता, जबलपुर
चतुर्थ रीतिक श्रीवास्तव, इन्दौर