बैतूल दिनांक 29 दिसंबर 2012
कलेक्टर कार्यालय में प्रति मंगलवार को आम जन की समस्या के निराकरण हेतु आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अब विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा ऋण हेतु आवेदन भी लिये जाएंगे। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि जिला अग्रणी बैंक अधिकारी जनसुनवाई के दौरान पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक मौजूद रहेंगे और वे विद्यार्थियों से ऋण आवेदन प्राप्त कर संबंधित बैंक से नियमानुसार ऋण स्वीकृत कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
समा. क्रमांक/107/1090/12/2012

Betulcity.com