जय हनुमान व्यायाम शाला ने किया शरबत वितरण
बैतूल। जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज में हनुमान जयंती पर्व पर व्यायाम शाला के विद्याॢथयों द्वारा पूजा अर्चना व यज्ञ के पश्चात राधा कृष्ण धर्मशाला गंज के सामने ठंडे शरबत का वितरण किया। इस अवसर पर व्यायाम शाला के उस्ताद विजय आर्य स्नेही ने कहा कि आज हमें यह समझना होगा और अपने दैनिक जीवन में पवन पुत्र के के साथ – साथ हनुमान नाम लिया जाता है, उसी प्रकार हमें भी हमारे शरीर को हनुमान बनाने में ब्रह्मचर्य का पालन करना होग, तब ही यह शरीर मन, वचन व कर्म के अनुरूप शुभ आचरण करने पर हनुमान कहलायेगा। हनुमान के समान मन, वचन और कर्म के साथ-साथ जीवन में यत्न करने वाला पुरूषार्थी बन सकता है। कार्यक्रम में व्यायाम शाला के पदाधिकारी एवं छात्र पहलवान उपस्थित थे।