बैतूल। स्व रामाधार मालवीय स्मृति में बैतूल क्रिकेट लीग एवं समीर खान फैंस क्लब के तत्वावधान में दुधिया रोशनी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, कोठी बाजार बैतूल में भव्य रात्रि कालीन टूर्नामेंट का गुरूवार का मैच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान श्री यादव ने जमकर क्रिकेट का आनंद लिया और बल्लेबाजी भी की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मैं इतने लम्बे समय तक चलने वाले शानदार आयोजन से आश्चर्य चकित हूं। यह एक अ’छे प्रबंध कौशल की निशानी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निलय डागा, अजय शाह, हेमंत पगारिया, राजू गावंडे, राजकुमार दिवान, अशोक राठा
र आदि उपस्थित थे। क्रिकेट आयोजन में समिति के इमरान खान, आशीष साहू, शारीक खान (मेन), सुनील मलवीय, जुनैद खान, मोनू चौहान, रफी अहमद, यासिर खान (लक्की), सोनू पटेल, सरफराज खान, का सराहनीय योगदान रहा।