बैतूल। श्री हनुमान मंदिर शोभा यात्रा समिति द्वारा हनुमान जयंती पर्व पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में एक से एक सुंदर झांकिया, अखाड़े आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभा यात्रा में महिलाओं ने भी बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। समिति के राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) शोभा यात्रा की सफलता के लिये सभी समाजसेवी संस्थाओं, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका, व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शोभायात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
श्री चौहान ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा जिसमें माता मंदिर चौक पर स्वागत, शहीद चौक, कृष्णा टे्रडर्स, पवन डायनुमा के सामने, गगन उत्सव समिति द्वारा कांतिशिवा चौक पर, धर्मशाला के सामने गुमठी संघ द्वारा स्वागत, होटल तुलसी, आंद्रा बैंक के सामने, शनि मंदिर के सामने, भारत माता चौक पर समस्त व्यापारियों द्वारा स्वागत, गोठी मार्केट दुर्गा उत्सव समिति द्वारा, आटो स्टैंड पर आटो संघ द्वारा स्वागत, कल्पना एजेंसी के सामने, अग्रवाल चौक पर सेन समाज एवं फुटकर व्यापरियों, एचडीएफसी बैंक के सामने शंकु सिंधी एवं व्यापारी द्वारा, लोहिया वार्ड चौक पर पंजाब सेवा समिति व राम बोलो समिति एवं संतोषी माता मंदिर समिति, बिजासनी माता मंदिर चौक पर युवा मंडल द्वारा स्वागत, ओम मेडिकल के सामने व्यापारी संघ द्वारा स्वागत, दिलबहार चौक पर टेंट एशोसिएशन द्वारा खप्पर आरती व स्वागत, टाकनदास के सामने, रमेश भाटिया के सामने, जय भोले भंडारा समिति रेल्वे द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।