ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी ने सौंपा ज्ञापन
सारणी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारनी द्वारा कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के अंतर्गत नियम विरूद्ध शराब दुकानों को बंद कराने की मांग की है। ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे ने बताया कि स्टेट हाईवे बगढोना, ट्टटा कोलोनी शोभापुर, राजीव चौक स्टेट हाईवे पाथाखेड़ा, इंदिरा नगर वार्ड नंबर 21, शॉपिंग सेंटर सारनी के व्यस्त बाजार के मध्य , वार्ड क्रमांक 1 नगर पालिका कार्यालय सारनी मार्ग पर अवैध शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इन चिंहित दुकानों को तत्काल हटाया जावे। ज्ञापन देने वालों में मनोज पंडित, बटेश्वर भारती, बंटी करोसिया, पिटीश नागले, चंदु यादव, मिथलेश सिंह, नारायण खातरकर, नीरज ठाकुर, रोहित भारतीे आदि उपस्थित थे।