आज धूमधाम से मनाई जाएगी सेन जयंती
बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वावधान में सेन जयंती की पूर्व दिवस पर समिति के युवाओं शशिकांत जयसिंगपुरे, कैलाश चौहान, राजेश सरसोदे, सदन कुरावले, अलकेश जयसिंगपुरे ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि इसके अलावा आज 4 मई, बुधवार को को लोहारी शेड में दोपहर 12 बजे से संत शिरोमणि सेन महाराज की 716वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष एवं केश शिल्पी जिला सदस्य शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि 3 मई को जिला अस्पताल में रक्तदान, 4 मई को अंकुरित आहार, शोभा यात्रा, हवन पूजन किया जाएगा। समिति के नगर अध्यक्ष जयपाल नरेले ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।