बैतूल जिले के पहुंच रहे हजारो श्रद्धालु
बैतूल। सिंहस्थ महाकुंभ के महापर्व आयोजन में सत्य ओम संत सम्राट आध्यात्मिक शक्तिपीठ के द्वारा 89/8 मंगलजोन उ”ौन में लगाए गए शिविर में प्रतिदिन ईश आराधना कीर्तन व महापुरूषों के द्वारा प्रतिदिन चर्चा, चिंतन व विचार गोष्ठी का कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है। इसके साथ ही शक्तिपीठ का एक विशेष अभियान देश में पनपती दुष्पवृत्तियां, मद्यपान व अन्य मादक पदार्थो का सेवन, गौवध, सामाजिक शांतिपूर्ण वातावरण को नष्ट करने हेतु कुविचारों पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने हेतु एवं संबंधित आरोपियों को पूर्ण रूप से निरूत्साहित करने हेतु समस्त संत समाज के महामंडलेश्वर एवं मठाधीशों से निरंतर संपर्क स्थापित करते हुए प्रपत्र व ज्ञापन दिए जा रहें हैं।
शिविर में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा आचार्य ब्रह्माबुद्धयानंद के द्वारा कीर्तन बाबा नाम केवलम् प्रत्येक रविवार को भक्तों के द्वारा किया जा रहा है। बैतूल के समाजसेवी पवन मालवी ने बताया कि बैतूल जिले से जो भी श्रद्धालु यहां आता है उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। शिविर संचालन में सहायक सावी मालवी ने बताया कि शिविर में जल चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विषैले पदार्थ कैसे बाहर निकाले जाए यह भी बताया जा रहा है साथ ही ब्लड प्रेशर, मोटापा, माईग्रेन आदि रोगो के उपचार भी बताये जा रहे हैं। श्रीमती मालवी ने सभी जिलेवासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।