बैतूल। बैतूल विधायक एवं सभापति विधानसभा याचिका समिति अलकेश आर्य के लगातार प्रयासों के बाद बैतूल विधानसभा क्षेत्र में अनेकों सडक़ों की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह ने दी है। जिसमें एक अरब पांच करोड के लगभग लागत की आठनेर बैतूल मार्ग है, तथा जीन से अटारी मार्ग 66.14 लागत की जो सितम्बर 12-13 तक कार्य पूर्ण करने की अवधि में है। जीन से बिटिया मार्ग का निर्माण 73-93 लाख की लागत से जो मार्च 2013 तक कार्य पूर्ण करने की अवधि में है। कोलगांव से सेलगांव मार्ग जो 307.लाख की लागत का जो मार्च 2013 तक पूर्ण हो जाएगा।
ठानी से धनोरा पारसडोह मार्ग 2188.68 लाख रूपये की लागत से 6. किलोमीटर की पक्की डामर रोड अगस्त 2013 तक बनेगी। भेगीतेड़ा से भडूस रोंढा जोड़ मार्ग 108.21 लाख की पक्क डामर रोड अगस्त 2013 तक कार्य पूर्ण करने की संभावित तिथी है। मरामझिरी पहुंच मार्ग के अलाटमेंट में परिर्वतन होने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया था, पुनरक्षित स्वीकृति के लिए 142.25 लाख का प्रक्कलन प्रस्तुत किया गया है। बैतूल विधायक श्री आर्य ने यह भी बताया कि मूसाखेड़ी से मांडवी मार्ग जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है, 62.83 रूपये की लागत से बन रहा है। जिसके कार्य पूर्ण होने की अवधि फरवरी 2013 है।
जिसमें गिट्टकरण कार्य प्रगति पर है। 80 मीटर सीसी रोड कार्य पूर्णता पर है, उन्होने बैतूल खंडारा मार्ग के मजबूती करण के कार्य की भी पूर्ण शीघ्र होने की जानकारी दी। श्री आर्य ने बताया कि परसोडी,हथनोरा होते हुए बैतूल बाजार मार्ग जिसकी लम्बाई 7.30 किलोमीटर है जो 401.69 लाख लागत से लोक निर्माण विभाग एजेंसी द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो कि कार्य पूर्ण करने की संभावित अवधि दिसम्बर 2013 है तथा ढोंडखेड़ा से गुनखेड़ मार्ग 6.00 किलोमीटर जिसकी लागत 344.98 लाख है, यह जुलाई 2013 तक कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथी है।
बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एनखेड़ा (मुलताई विधानसभा)क्षेत्र के लोगों को बैतूल आने जाने के लिए जावरा से सीधे मार्ग 4.45 किलोमीटर 181.28 लाख की स्वीकृति पश्चात कार्य जुलाई 2013 में पूर्ण किये जाने की संभावित तिथी तय है। ढोंडवाड़ा से बाबई रोढ़ा दभेरी मार्ग तथा बैतूल से आमला मार्ग 22 किलोमीटर का मुख्य बजट से कार्य पूर्ण कराया जाऐगा। विधायक श्री आर्य ने 12 महीने गांव पक्की सडक़ से जुड़े जिसके लिए ग्रामीण सडक़ येाजना में पक्की सडक़ के लिए जिन मार्गो को प्रस्तावित किया है उनमें राठीपुर, टेमनी,भयावाड़ी, बोरीकास, चौकी मोवाड़,देवढान, बोडना, जुनावानी,जसोंदी, गुड़, पाढरखुर्द, सेहरा से चुरनी, हतनाझिरी,सेलगांव से घोघरी, सोहागपुर से मूचगोहान, जावरा से टिपनापुर मार्ग प्रमुख है।
लम्बे समय से पक्की सडक़ों की मांग ग्रामीणो द्वारा की जा रही है, जिसको लेकर वे अनेको बार मुख्यमंत्री जी से एवं विभागीय मंत्री से मिल चुके है और उन्होने जल्द ही इन सडक़ों के काम टेंडरो में दी गई संभावित तिथी पर करा लिये जाने का भरोसा दिलाया है। विधायक श्री आर्य के सडक़ों की सौगात दिये जाने पर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया है।