बैतूल। जेएच कॉलेज में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा हमारे इतिहास पुरूष विषय पर कार्यशाला पूर्व प्राचार्य डॉ उषा द्विवेदी, शासकीय कॉलेज इटारसी की प्राध्यापक डॉ राकेश मेहता, प्रभारी प्राचार्य राकेश तिवारी के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर डॉ उषा द्विवेदी ने कहा कि कॉलेज सिर्फ डिग्री लेने का ही माध्यम नहीं हैं यहां व्यक्तित्व संपूर्ण विकास होता है। उन्होने भारत के पूर्व के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के विषय में बताते हुए कहा कि आर्थिक कठिनाईयों के बावजूद पूरे मनोयोग से कार्य कर वे आगे बड़े। डॉ द्विवेदी ने बाबा साहेब के विषय में बताते हुए कहा कि इन्होने भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिखित संविधान दिया है।
डॉ राकेश मेहता ने कहा कि आप जितना गहरा तप करेंगे उतने गहरे स्वयं बन जाएंगे। उन्होने कहा कि हम सामाजिक मूल्यों को खोते जा रहें हैं शासन ने युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ का गठन किया है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अल्का पांडे द्वारा, संचालन डॉ रमाकांत जोशी द्वारा व आभार डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा व्यक्त किया गया।