बैतूल। जेएच कॉलेज के वाणि’य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यशपाल मालवीय ने बताया कि बीकॉम 6वां सेम व एमकॉम चतुर्थ सेम के छात्र-छात्राओं का प्रोजेक्ट वायवा 5 मई, गुरूवार को 11 बजे वाणि’य संकाय के वर्चुअल क्लास रूप में रखा जा रहा है। डॉ मालवीय ने सभी विद्यार्थी निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
******************
खरे हुए सेवानिवृत्त
जेएच कॉलेज ने दी भावभीनी बिदाई
बैतूल। जेएच कॉलेज में 31 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चमनलाल खरे सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर कॉलेज स्टाफ द्वारा उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी ने कहा कि श्री खरे की कार्यक्षमता अद्भुत थी, यह सहज स्नेही स्वाभाव के थे। डॉ एसबी हसन ने कहा कि इन्होने समर्पित भाव से कॉलेज का कार्य किया। डॉ खेमराज मगरदे ने कहा कि श्री खरे का आत्मीयता एवं सहयोग गजब का था। एलपी साहू ने कहा कि यह सद्गुणों के प्रतिक थे। केसी साहू ने कहा कि श्री खरे कर्मठ और इमानदार थे। गुलाब कनाठे ने कहा कि इनका कार्य प्रथम श्रेणी का था। शेख सुलेमान ने कहा कि छात्रवृत्ति के कार्य का कौशल इनसे सीखा जा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन विजय राठौर व अमित आर्य द्वारा, संचालन डॉ रमाकांत जोशी द्वारा व आभार डॉ सुखदेव डोंगरे द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर डॉ महेश मेहता, डॉ आभा वर्मा, डॉ विजेता चौबे, प्रो अशोक दबाड़े, प्रो ओपी खत्री,निलीमा पीटर, डॉ बीडी नागले, प्रो सलील दुबे, प्रो मुकुंद चंदेल, प्रकाश बंजारे,केसी साहू, अमित आर्य,अमित ठाकुर, मंगलसिंह धुर्वे, खुशीलाल मोही,अनंत श्रीवास्तव, गिरधारी मालवीय, नारायण करोले, राजू काले आदि उपस्थित थे।