अटल मानव समस्या निवारण समिति ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के तत्वावधान में सीएमडी विवेक पोरवाल को ज्ञापन दिया। इस संबंध में समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि इससे पूर्व में भी समिति द्वारा बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिये गए थे परन्तु आज तक उन पर कार्यवाही नहीं हुई है। श्री चौहान ने बताया कि जयप्रकाश वार्ड, रामनगर जाकिर हुसैन वार्ड में प्रतिदिन फेस नहीं रहता है, केबल के तार झूल रहें हैं, डिब्बे अपने आप जल रहें हैं, पूर्व में यह क्षेत्र बडोरा फीडर से जुड़ा हुआ था जिसे पुन: बडोरा से जोड़ा जाए, खंबे झुके हुए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इस वजह से दुर्घटना का भी भय बना हुआ होता है। श्री चौहान ने समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की है।